सिवनीः नाबालिक से बलात्कार व नाबालिग से छेडछाड के आरोप में दो पर मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः नाबालिक से बलात्कार व नाबालिग से छेडछाड के आरोप में दो पर मामला दर्ज


सिवनी, 28 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लखनवाडा पुलिस ने नाबालिक लडकी से बलात्कार एवं नाबालिग लडकी से छेडछाड के आरोप में ग्राम पीपरडाही के दो व्यक्तियों पर पुलिस ने शनिवार देर रात्रि पाक्सों एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लडकी अपने माता-पिता के साथ लखनवाडा थाने पहुंची जहां उसके साथ हुये घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए लिखित आवेदन शनिवार की देर रात्रि में दिया जिस पर पुलिस ने ग्राम पीपरडाही निवासी अंकित श्रीवास एवं विजय लांजेवार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 70(2),64(1), 137(2), 351(3),76,74, 3(5) लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7,8,5जी,6 अनुसूचित जाति एवं अनुसूवित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) की धारा 3(1)(डब्ल्यू)(आई),3(1)(डब्ल्यू)(आई,आई),3(2)(वी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story