सिवनीः एसपी ने पवार समाज कार्यक्रम में दिया साइबर सुरक्षा का संदेश
सिवनी, 08 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के थाना बरघाट के क्षेत्र के ग्राम बोरीकला में सोमवार को जिले के क्षत्रिय पंवार समाज द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की जानकारी थाना प्रभारी बरघाट मोहनेश बैस ने दी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्तमान समय एआई और डिजिटल तकनीक का युग है, इसलिए इंटरनेट का उपयोग सतर्कता के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आजकल डीपफेक वीडियो, डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड और मॉर्फ फोटो/वीडियो के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल करने की घटनाएँ तेजी से बढ़ रही हैं।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लॉक*रखें,टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA)चालू रखें, अनजान लिंक, कॉल या वीडियो पर विश्वास न करें। महिला एवं बाल सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बच्चियों को सोशल मीडिया के अनावश्यक प्रभावों से बचाकर केवल अपनी पढ़ाई और लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। साइबर अपराधों के विभिन्न तरीकों पर विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ठग बैंकिंग, बीमा, जॉब, सरकारी योजनाओं, फ्रेंचाइजी, लोन, और सस्ते सामान दिलाने के नाम पर लोगों को धोखा दे रहे हैं। उन्होंने जनता को सलाह दी कि किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश की सत्यता अवश्य परखें, और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। कार्यक्रम में पवार क्षत्रिय समाज के गणमान्य नागरिकों सहित लगभग 700 लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

