सिवनीः किसानों को राहत, रैक प्वाइंट पर पहुँची 2395 मीट्रिक टन यूरिया, जल्द होगा वितरण

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः किसानों को राहत, रैक प्वाइंट पर पहुँची 2395 मीट्रिक टन यूरिया, जल्द होगा वितरण


सिवनी, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कृषि विभाग द्वारा किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सिवनी रैक प्वाइंट पर एच.यू.आर.एल. कंपनी की यूरिया रैक से कुल 2395 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ।

उपसंचालक कृषि एस.के. धुर्वे ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त यूरिया का वितरण विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा। इसके तहत डबल लॉक केंद्रों को 670 मीट्रिक टन, सहकारी समितियों को 780 मीट्रिक टन,मार्केटिंग समिति को 140 मीट्रिक टन, एमपी एग्रो को 90 मीट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र को 715 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में जिले को और भी उर्वरक मिलने की संभावना है। प्रस्तावित आपूर्ति के अनुसार एन.एफ.एल. कंपनी से 1270 मीट्रिक टन, जबलपुर रैक प्वाइंट से इफको की 180 मीट्रिक टन तथा छिंदवाड़ा रैक प्वाइंट से एच.यू.आर.एल. की 450 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त होने का प्रस्ताव है।

उपसंचालक कृषि ने रैक प्वाइंट पर पहुंचकर उर्वरक की गुणवत्ता व व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा संबंधित ट्रांसपोर्टरों को निर्देश दिए कि योजना के अनुसार यूरिया को शीघ्र ही सभी उर्वरक केंद्रों तक पहुंचाया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story