सिवनीः पेंच जलाशय में पक्षियों का दुर्लभ संगम, रिवर टर्न और कार्मोरेंट का मनोहारी दृश्य

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः पेंच जलाशय में पक्षियों का दुर्लभ संगम, रिवर टर्न और कार्मोरेंट का मनोहारी दृश्य


सिवनी, 25 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में पदस्थ फॉरेस्टर तेजलाल उइके ने गुरुवार को पेंच जलाशय की एक बेहद आकर्षक तस्वीर साझा की है, जो वन्यजीव प्रेमियों और पक्षी विशेषज्ञों के लिए खास है। इस तस्वीर में दो विभिन्न प्रजातियों के जलीय पक्षियों का समूह एक साथ दिखाई दे रहा है।

तेजलाल उइके ने बताया कि तस्वीर में उड़ान भरते जो पक्षी नजर आ रहे हैं, वे रिवर टर्न (River Tern) हैं। यह एक जलीय पक्षी होता है, जिसकी पहचान इसके काले सिर, धूसर-सफेद शरीर, चमकदार पीली चोंच और कांटेदार पूंछ से की जाती है। रिवर टर्न मछली पकड़ने के लिए पानी में तेज गोता लगाते हैं। इनका प्रजनन काल मार्च से मई के बीच होता है तथा ये अपना घोंसला पानी के बीच स्थित टापुओं की रेतीली व पथरीली भूमि पर बनाते हैं।

वहीं दूसरी ओर, जलाशय के पानी में एकत्र दिखाई देने वाला बड़ा समूह कार्मोरेंट (Cormorant) पक्षियों का है। ये बत्तख जैसे दिखने वाले जलीय पक्षी होते हैं, जिन्हें आमतौर पर जल कौआ भी कहा जाता है। कार्मोरेंट उत्कृष्ट गोताखोर होते हैं और मुख्य रूप से पानी की तली में रहने वाले छोटे जीवों एवं छोटी मछलियों का शिकार करते हैं। इन्हें अक्सर जलाशयों और नदियों में बड़े झुंडों में देखा जाता है।

पेंच टाइगर रिजर्व की यह तस्वीर क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता और जलाशयों के पारिस्थितिकी तंत्र को खूबसूरती से दर्शाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story