सिवनीः बारापत्थर में पुलिस की अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग पर सख्त कार्रवाई
सिवनी, 26 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था और सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण पर लगाम कसने के लिए शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस और यातायात थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत शहर के व्यस्ततम बारापत्थर क्षेत्र में पॉलीटेक्निक रोड, बबरिया रोड, बाहुबली चौक, जठार और एसबीआई बैंक रोड का पैदल भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया गया।
12 वाहनों पर चालानी कार्यवाही, बुलेट मोटरसाइकिल का तेज साइलेंसर निकालकर किया जब्त
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि इस दौरान सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों, तीन सवारी वाले दोपहिया वाहनों, बिना नंबर प्लेट के वाहनों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मौके पर ही 12 वाहनों पर चालान किया। वहीं तेज आवाज से आमजन को परेशान कर रही एक बुलेट मोटरसाइकिल का तेज साइलेंसर निकालकर जब्त किया गया तथा संबंधित वाहन पर नियमानुसार कार्रवाई कर 1000 रूपये का चालानी कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान यह भी पाया गया कि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर साइन बोर्ड और सामान सड़क की सीमा तक फैला रखा था, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। पुलिस ने ऐसे दुकानदारों को तत्काल सामान हटवाकर सख्त समझाइश दी और भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी।
सड़कें चलने के लिए हैं, अतिक्रमण के लिए नहीं
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि यह अभियान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से चलाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।
यातायात प्रभारी विजय बघेल ने दुकानदारों से अपील की कि वे ग्राहकों के वाहनों के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था करें और सड़क किनारे अनावश्यक बोर्ड या सामान न रखें।
अचानक हुई इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया, वहीं स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की खुले दिल से सराहना की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की नियमित कार्रवाई से मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

