सिवनीः पुलिस का पैदल भ्रमण, 14 वाहनों पर चालानी कार्रवाई
सिवनी, 18 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बुधवार की देर रात्रि को कोतवाली पुलिस एवं ट्रैफिक थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शहर में पैदल भ्रमण किया गया। यह भ्रमण सोमवारी चौक से भैरौगंज, परतापुर रोड, पीजी कॉलेज होते हुए हनुमान व्यायाम शाला और जैन मंदिर मार्ग तक किया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने गुरुवार काे जानकारी देते हुए बताया कि भ्रमण के दौरान तीन सवारी वाले दुपहिया वाहनों, बिना नंबर प्लेट के वाहनों तथा सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। पैदल भ्रमण के दौरान एक तेज आवाज वाले साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिल पर भी कार्रवाई की गई। वहीं बिना बीमा पाए गए वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 14 वाहनों पर चालान बनाए गए। जिनसे 5700 रूपये समन शुल्क वसूला गया।
कार्रवाई के साथ-साथ सड़क किनारे स्थित दुकानों के संचालकों को भी समझाइश दी गई कि वे ग्राहकों के वाहनों के लिए दुकान के सामने उचित स्थान उपलब्ध कराएं तथा अनावश्यक सामान, बोर्ड आदि पार्किंग स्थल में न रखें। इसके अलावा दुकानों के सामने रखी गई खतरनाक लोहे की सामग्रियों को हटाने के निर्देश दिए गए, ताकि संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर में यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

