सिवनीः एनएच-44 पर बनेगा पेंच नेशनल पार्क का नया प्रशासनिक कार्यालय, फरवरी तक शुभारंभ की संभावना

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः एनएच-44 पर बनेगा पेंच नेशनल पार्क का नया प्रशासनिक कार्यालय, फरवरी तक शुभारंभ की संभावना


सिवनी, 29 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में विश्वविख्यात पेंच नेशनल पार्क का नया प्रशासनिक कार्यालय अब एनएच-44 स्थित ग्राम सीलादेही में आकार ले रहा है। इस बहुप्रतीक्षित प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ मई 2025 में किया गया था, जिसमें अब तक लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अधिकारियों के अनुसार, नूतन वर्ष 2026 के फरवरी माह तक कार्यालय के शुभारंभ की संभावना है।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए प्रशासनिक भवन के प्रारंभ होने से पार्क प्रशासन के सभी विभागीय कार्य एक ही स्थान से अधिक व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगे। साथ ही, पर्यटकों और आगंतुकों को भी बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।

नए भवन में कार्यालय कक्ष, बैठक कक्ष, दस्तावेज़ भंडारण कक्ष एवं आगंतुक सूचना केंद्र जैसी आवश्यक सुविधाएँ प्रस्तावित हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह पहल न केवल प्रशासनिक दक्षता बढ़ाएगी, बल्कि पेंच नेशनल पार्क के संरक्षण एवं प्रबंधन कार्यों को भी मजबूती प्रदान करेगी।

पेंच टाइगर रिज़र्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में जो भवन डिज़ाइन तैयार किया गया है, वह प्रारंभिक और संभावित प्लान पर आधारित है। मौके की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इसके अंतिम स्वरूप में आंशिक परिवर्तन संभव हैं।

उन्होंने बताया कि यह प्रशासनिक कार्यालय भवन लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रशासनिक कार्यालय के साथ 6 कर्मचारियों के आवास प्रस्तावित हैं, जबकि किसी अधिकारी के आवास का निर्माण फिलहाल प्रस्तावित नहीं है। परियोजना का कुल क्षेत्रफल दो हेक्टेयर से कम है और सामने की चौड़ाई सीमित होने के कारण डिज़ाइन को स्थल के अनुसार ढाला जा रहा है। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य को पर्यावरण अनुकूल तकनीकों के माध्यम से पूर्ण किया जा रहा है और इसे शीघ्र ही अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story