सिवनीः एक किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार
सिवनी , 19 मार्च (हि.स.)। जिले की धनौरा पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमानाला नहर के पास रोड किनारे से मुंगवानी निवासी नितेश यादव के कब्जे से एक किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध एनडीपीएस के तहत कार्यवाही कर तहसील न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
धनौरा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक डी.आर. शरणागत ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आमानाला नहर के पास रोड किनारे दबिश दी जहां पर एक व्यक्ति जिसका नाम नितेश(32) पुत्र गोंविद प्रसाद यादव निवासी ग्राम मुंगवानी थाना धनौरा पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने पकडा और उसकी तलाशी ली जहां से पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मंगलवार को रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।