सिवनीः खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, पति-पत्नी व दो मासूम बच्चों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, पति-पत्नी व दो मासूम बच्चों की मौत


सिवनी, 01 जनवरी(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत ग्राम रिड्डी टेक पर गुरुवार की शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी सहित दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

कुरई थाना प्रभारी निरीक्षक के.एस. टेकाम ने बताया कि गुरुवार शाम लगभग 6:45 बजे ग्राम खवासा निवासी परमानंद पुत्र सोम सिंह वरकडे अपनी पत्नी गीता तथा बच्चों माही और दीपांशु के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-22 जेडसी 2632 से अपने ससुराल ग्राम दरगड़ा (चौकी बादलपार) जा रहे थे। इसी दौरान रिड्डी टेक के पास सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक क्रमांक एमपी-09 एचएफ 4074 से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सभी को शासकीय अस्पताल कुरई लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाना शेष है।

थाना प्रभारी के अनुसार संबंधित ट्रक सुबह से खराब होकर सड़क किनारे खड़ा था, जिसे सुधरवाने का कार्य किया जा रहा था तथा मौके पर सांकेतिक बोर्ड भी लगाए गए थे। इसके बावजूद यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story