सिवनीः मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया विभिन्न संस्थाओं का औचक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया विभिन्न संस्थाओं का औचक निरीक्षण


सिवनी, 24 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आयुष, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बुधवार को आयुष विभाग कार्यालय, प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज तथा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया।

आयुष कार्यालय में पूजा-अर्चना, कार्यप्रणाली की सराहना

मंत्री परमार ने सर्वप्रथम आयुष कार्यालय परिसर में आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वन्तरि जी की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने कार्यालय के विभिन्न कक्षों, अभिलेखों एवं कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। कार्यालय की स्वच्छता, साज-सज्जा, सुव्यवस्थित संधारण व्यवस्था एवं विकसित हर्बल गार्डन की उन्होंने प्रशंसा करते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. यशवंत माथुर एवं समस्त स्टाफ के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान आयुष पद्धतियों को आमजन तक अधिक लोकप्रिय बनाने, औषधियों के समुचित संधारण तथा सेवाओं के विस्तार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही जिले में 50 बिस्तरीय आयुर्वेदिक अस्पताल एवं हर्बल गार्डन की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश भी दिए गए।

प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में विद्यार्थियों से सीधा संवाद

प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज सिवनी के निरीक्षण के दौरान मंत्री परमार ने भारत माता एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कक्षाओं का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों से संवाद किया और 15 किलोमीटर की परिधि तक बस सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, स्वच्छता बनाए रखने एवं लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में तकनीकी शिक्षा पर फोकस

शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी में मंत्री परमार ने कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छता, पेयजल गुणवत्ता जांच तथा सुविधाओं के उन्नयन हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर तकनीकी शिक्षा उपलब्ध हो सके।

निरीक्षण के दौरान विधायक दिनेश राय, प्रभारी कलेक्टर अनिल राठौर, एसडीएम पूर्वी तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story