सिवनीः मिशन स्कूल के पास धारदार बका लेकर धमकाने वाला गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः मिशन स्कूल के पास धारदार बका लेकर धमकाने वाला गिरफ्तार


सिवनी, 04 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर मिशन स्कूल के पास लोगों को धारदार लोहे का ’बका’ लहराकर डराने-धमकाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवानी ने बताया कि गुरुवार दोपहर को मुखबिर की सूचना मिली कि मिशन स्कूल के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार बका लिए राहगीरों को धमका रहा है। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगा, लेकिन स्टाफ और गवाहों की मदद से घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रविशंकर (60) पुत्र हरिप्रसाद नंदनवार, निवासी कबीर वार्ड, थाना डुण्डासिवनी’’ बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध धारदार लोहे का बका बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 200 रुपये बताई गई है। आरोपित के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आगे की विवेचना जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story