सिवनीः लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, वेयरहाउस मैनेजर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, वेयरहाउस मैनेजर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया


सिवनी, 12 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के म.प्र. वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन शाखा धनौरा, जिला सिवनी के वेयरहाउस मैनेजर (सहायक गुणवत्ता नियंत्रक) मुकेश परमार को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने शुक्रवार को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने शुक्रवार की देर रात्रि में जानकारी दी कि पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त निर्देशों के तहत जबलपुर लोकायुक्त इकाई ने आज एक सफल ट्रैप कार्रवाई की है।

उन्होनें बताया कि आवेदक सुरेन्द्र (58) पुत्र स्व. खेमचंद जैन, निवासी ग्राम धनौरा, जिला सिवनी ने

जबलपुर लोकायुक्त इकाई में शिकायत की गई थी कि उनके ग्राम नाई पिपरिया स्थित जैन वेयरहाउस में धान व अन्य अनाज खरीदी संबंधी सुविधाओं की कमी का उल्लेख ऊपर न भेजने के एवज में मुकेश (41) पुत्र स्व. नानजी परमार, वेयरहाउस मैनेजर (सहायक गुणवत्ता नियंत्रक), म.प्र. वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन शाखा धनौरा, जिला सिवनी द्वारा 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। बातचीत के दौरान आरोपी 15,000 रुपये में समझौता करने के लिए तैयार हुआ।

जिस पर लोकायुक्त जबलपुर इकाई टीम द्वारा शुक्रवार को आरोपित को उसके कार्यालयीन कक्ष में 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

लोकायुक्त टीम द्वारा आरोपित के विस्द्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)(B) एवं 13(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान लोकायुक्त जबलपुर इकाई के ट्रैप दल के सदस्य निरीक्षक शशि मर्सकोले (ट्रैपकर्ता), निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया तथा लोकायुक्त जबलपुर की टीम शामिल रही।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story