सिवनीः लोकायुक्त ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए सीड इंस्पेक्टर को पकड़ा
सिवनी, 12 दिसम्बर (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित मध्यप्रदेश सीड निगम कार्यालय के कार्यालयीन कक्ष में मंगलवार की दोपहर को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बीज के प्रमाणीकरण टैग जारी करने एवं उक्त टैगो पर हस्ताक्षर करने के एवज 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए श्रीमति तृष्णा चौहान सीड इंस्पेक्टर बीज निगम सिवनी को रंगे हाथ पकडा है।
लोकायुक्त जबलपुर के निरीक्षक स्वप्निल दास ने हिस को शिवनाथ(38) पुत्र रामकरण चंद्रवंशी निवासी ग्राम पिंडरई जिला सिवनी ने बीते दिन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में स्वयं उपस्थित शिकायत दी थी कि सिवनी मुख्यालय स्थित मध्यप्रदेश सीड निगम कार्यालय में पदस्थ बीज निगम के सीड इंस्पेक्टर श्रीमती तृष्णा चौहान द्वारा बीज के प्रमाणीकरण टैग जारी करने एवं उक्त टैंगो पर अपने हस्ताक्षर करने के एवज में 30हजार रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। जिस पर लोकायुक्त पुलिस शिकायत की जांच की गई और मंगलवार को योजनाबद्ध तरीके से कार्यालय मध्यप्रदेश सीड निगम कार्यालय में दबिश दी गई जहां पर आवेदक शिवचरण चंद्रवंशी द्वारा इस्पेक्टर श्रीमति तृष्णा चौहान को रिश्वत के 20 हजार रूपये दिये गये और लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेते हुए श्रीमति तृष्णा चौहान को रंगे हाथ पकडा गया है।
इस कार्यवाही में लोकायुक्त जबलपुर टीम के ट्रैप दल सदस्य निरीक्षक मंजू तिर्की, निरीक्षक स्वप्निल दास एवं 5सदस्यीय दल उपस्थित रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।