सिवनीः चुनावी आचार संहिता के दौरान कोतवाली पुलिस ने जब्त किये 28 लाख के सोने के जेवरात

सिवनीः चुनावी आचार संहिता के दौरान कोतवाली पुलिस ने जब्त किये 28 लाख के सोने के जेवरात
WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः चुनावी आचार संहिता के दौरान कोतवाली पुलिस ने जब्त किये 28 लाख के सोने के जेवरात


सिवनी, 23 मार्च(हि.स.)। जिले की कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनारी मोहल्ला में सोने के जेवरात बेचने की फिराक मे घूम रहे मथुरा निवासी सुरेश कुमार गुप्ता से 28 लाख रूपये के सोने के जेवरात जब्त किये हैं, जिसकी वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण तैयार कर आयकर विभाग को भेजा जा रहा है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने शनिवार की सुबह बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष पुतला चौक सुनारी मोहल्ला में दबिश दी जहां पर थैले में सोने के जेवरात रखकर बेचने की फिराक में घूम रहे उत्तरप्रदेश मथुरा निवासी सुरेश कुमार(58) स्व.हरिशंकर गुप्ता को सुनारी मोहल्ला निवासी पप्पू सोनी के घर के पास से पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर 515 ग्राम सोने के जेवरात (कीमती 28,13,218 रूपये) बरामद किये हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि मथुरा निवासी सुरेश कुमार गुप्ता से सोने के जेवरात के बिल प्रस्तुत करने के लिये कहा गया जिस पर सुरेश ने सोने के जेवरात के बिल नहीं होना बताया। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, जो आयकर विभाग को भेजा जा रहा है। इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी , उपनिरीक्षक देवेन्द्र उइके, आरक्षक नीतेश राजपूत, अमित रघुवंशी, इरफान, महिला आरक्षक निशा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story