सिवनीः पेंच पार्क की बाघिन ने 400 कि.मी. से अधिक दूरी तय कर बनाया नया आवास

WhatsApp Channel Join Now

सिवनी, 16 अक्टूबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में वर्ष 2022 के अखिल भारतीय बाघ ऑकलन के दौरान, कर्माझिरी एवं घाटकोहका परिक्षेत्र में लगे कैमरों में दर्ज हुई एक बाघिन, वर्तमान में छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के अचानकमार टाइगर रिजर्व में पाई गई है।

पेंच टाइगर रिजर्व के उप संचालक रजनीश कुमार सिंह ने बुधवार को हिस को बताया कि भारतीय वन्‍यजीव संस्‍थान टाइगर सेल के वैज्ञानिकों ने उन्‍हें अचानकमार टाइगर रिजर्व के द्वारा उपलब्‍ध कराये गये बाघिन के फोटोग्राफ का मध्‍य भारत के विभिन्‍न क्षेत्रों के टाइगर के डॉटाबेस से मिलान कर किया गया एवं पेंच टाइगर रिजर्व की उक्‍त बाघिन से धारियों के मिलान के आधार पर पुष्टि की गयी। अचानकमार प्रबंधन ने चर्चा में अवगत कराया कि यह बाघिन अचानकमार टाइगर रिजर्व में 2023 शीत ऋतु के पूर्व से ही देखी जा रही है। यह खबर सभी वन्‍यजीव प्रेमियों के लिये हर्ष एवं गौरव का क्षण हैं, क्‍योंकि बाघिन ने लगभग 400 कि.मी. से अधिक की दूरी तय करके अपने नये आवास में गई है। यह खोज इस द़ष्टि से भी महत्‍वपूर्ण है कि इससे आमजन को कॉरीडोर के संरक्षण की आवश्‍यकता एवं महत्‍व को समझाने में मदद मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story