सिवनीः वीडियो वायरल होने पर प्रधान आरक्षक निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः वीडियो वायरल होने पर प्रधान आरक्षक निलंबित


सिवनी, 25 दिसंबर(हि.स.)। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सिवनी रेलवे स्टेशन पर वाहन स्टैंड कर्मचारियों से गाली-गलौज करते नजर आए पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरुण कुमार दुबे को पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने गुरूवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा गुरूवार को जारी आदेश के अनुसार, 21 दिसंबर 2025 को वाहन स्टैंड पर गाड़ी खड़ी करने के शुल्क को लेकर हुए विवाद के दौरान प्रधान आरक्षक का व्यवहार अशोभनीय और अनुशासनहीन पाया गया, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हुई। इस कदाचार को गंभीरता से लेते हुए प्रधान आरक्षक को निलंबन अवधि में रक्षित केंद्र सिवनी से संबद्ध किया गया है। निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। मामले की प्राथमिक जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी को निर्देशित किया गया है, जिन्हें 5 दिवस के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story