सिवनीः छिंदवाड़ा चौक के पास मिला व्यक्ति का शव

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः छिंदवाड़ा चौक के पास मिला व्यक्ति का शव


सिवनी, 19 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कोतवाली पुलिस को शुक्रवार की शाम छिंदवाडा चौक के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण कर पंचनामा कार्यवाही है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे थाना कोतवाली सिवनी में सूचना प्राप्त हुई कि छिंदवाड़ा चौक स्थित गोपी कृष्णा चाय दुकान के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल एवं शव का निरीक्षण किया गया। आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान अज्जू उर्फ अजय कुमार (35) पुत्र मंगल गोनंगे निवासी ग्राम सागर, थाना बंडोल के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार मृतक गंज वार्ड क्षेत्र में शराब पीने का आदी था, घूम-घूमकर कबाड़ बीनने का कार्य करता था, मांग कर जीवनयापन करता था तथा कहीं भी सो जाता था। प्रारंभिक जांच में उसकी मृत्यु अत्यधिक शराब सेवन (नशे) के कारण होना प्रतीत हो रही है। मौके पर पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई की गई है तथा आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story