सिवनीः अदालत ने भेजा जेल, हत्या के प्रयास का एक आरोपित गिरफ्तार, दो फरार

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः अदालत ने भेजा जेल, हत्या के प्रयास का एक आरोपित गिरफ्तार, दो फरार


सिवनी, 23 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस ने शहर में गुंडागर्दी कर हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि आरोपित उमेश बघेल को सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया। उसे मंगलवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जिला जेल सिवनी भेज दिया गया।

घटना का विवरण

उल्लेखनीय है कि 21 दिसंबर 2025 को शाम लगभग 4 बजे आरोपीगण अभिषेक बघेल, सुमित बघेल एवं उमेश बघेल, निवासी देवकरण टोला थाना केवलारी, ने आपसी रंजिश के चलते एक राय होकर प्रार्थी अभिषेक बघेल एवं उसके छोटे भाई सुमित बघेल के साथ लोहे की रॉड से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 296(बी), 115(2), 118(1), 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपित उमेश उर्फ बिड्डू, (27) पुत्र केवलसिंह बघेल निवासी ग्राम देवकरण टोला, थाना केवलारी, जिला सिवनी को ब्लूबेरी रेस्टोरेंट, ग्राम लूघरवाड़ा में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम गठित कर घेराबंदी की और आरोपित को 22–23 दिसंबर की दरम्यानी रात गिरफ्तार कर 23 दिसंबर 2025 को जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल सिवनी भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story