सिवनी: चालू बिजली के खम्बों से एल्युमिनियम तार चोरी करने वाले चार आरोपित पहुँचे जेल
सिवनी, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के बरघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत चालू बिजली के खम्बों से एल्युमिनियम तार चोरी करने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया बिजली के एल्युमिनियम का तार 129 किलोग्राम, एक पिकअप वाहन, तीन मोबाइल बरामद किया है।
बरघाट थाना प्रभारी निरीक्षक केएस तेकाम ने गुरुवार को बताया कि 15 दिसंबर 2023 को नरेन्द्र कुमार (55) ठाकरे निवासी बरघाट ने थाने के रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम कौडिया से बेहरई तरफ जाने वाली 11 के. व्ही. विद्युत लाईन के 8 खंभे के एल्युमिनियम तार किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया है, जिससे 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 379 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । विवेचना के दौरान धारा 120 बी, 411ताहि तथा म.प्र. विद्युत अधिनियम की धारा 135 का इजाफा किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा मूखबिर लगाये गये। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य की मदद से तार चुराने वाले भोलाराम (60)पुत्र गोईन्द राम उके नि.ग्राम भाटीवाडा थाना डूंडासिवनी, मनोज (30) पुत्र मंशाराम सैय्याम निवासी ग्राम नंदौरा थाना लखनवाडा, अजय(58)पुत्र स्व. बलराम धुर्वे निवासी द्वारकानगर थाना कोतवाली सिवनी एवं नईम (35) पुत्र मो. हुसैन अंसारी निवासी पलारी थाना केवलारी को पकडा गया तथा आरोपित नईम अंसारी के कब्जे से 05 बडे बोरियो में चोरी गई बिजली का एल्युमिनियम तार तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन छोटा हाथी व तार काटने के औजार जप्त किया जाकर उक्त आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा अन्य थानो को तार चोरी सबंधी रिपोर्ट हेतु आर.एम. किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।