सिवनीः आचार संहिता का उल्लंघन करने पर डी.जे.संचालक पर मामला दर्ज
सिवनी, 26 अक्टूबर(हि.स.)। जिले की कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर डी.जे. संचालक पर मामला दर्ज किया है। साथ ही डीजे संचालक के कब्जे से साउंउ बाक्स 04नग, साउड सिस्टम 04 नग, मिक्सर मशीन 01 नग, लाइट 04नग और एक जनरेटर मौके से जब्त किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने गुरुवार को हिस को बताया कि 25 अक्टूबर को दलसागर रोड भैरोगंज सिवनी में दुर्गा प्रतिमा भ्रमण के दौरान रात्रि 10.30 बजे से 10.50 बजे संगम धमाल पार्टी के संचालक द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जिस पर कोतवाली पुलिस ने डीजे संचालक शुभभ (22) पुत्र प्रकाश बावले निवासी थाना कंटगी जिला बालाघाट के विरूद्ध भादवि की धारा 188 एवं 7/15 म.प्र.कोलाहल अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया है। उसके कब्जे से साउंउ बाक्स 04नग, साउड सिस्टम 04 नग, मिक्सर मशीन 01 नग, लाइट 04नग और एक जनरेटर मौके से जब्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।