सिवनीः पेंच टाइगर रिजर्व में गोधूलि बेला का मनमोहक दृश्य कैमरे में कैद

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः पेंच टाइगर रिजर्व में गोधूलि बेला का मनमोहक दृश्य कैमरे में कैद


सिवनी, 23 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में मंगलवार को फॉरेस्टर तेजलाल उइके द्वारा एक बेहद मनोहारी प्राकृतिक दृश्य कैमरे में कैद किया गया। यह तस्वीर पेंच जलाशय की है, जो सूर्यास्त के कुछ समय पश्चात की गोधूलि बेला को दर्शाती है।

तस्वीर में क्षितिज के पास आकाश में नारंगी और गुलाबी रंगों का सुंदर मिश्रण दिखाई दे रहा है, जो धीरे-धीरे ऊपर की ओर गहरे नीले रंग में विलीन हो जाता है। कम रोशनी के कारण जलाशय के किनारे स्थित पेड़ों और भूमि की मौन परछाइयाँ स्पष्ट नजर आ रही हैं।

पानी की सतह पर आकाश के रंगों का प्रतिबिंब इस दृश्य को और भी शांत, सुकून भरा और अलौकिक बना देता है। यह मनोहारी दृश्य गोधूलि के समय प्रकृति की शांत सुंदरता और पेंच टाइगर रिजर्व की प्राकृतिक समृद्धि का जीवंत आभास कराता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story