सिवनी: बाघ के अवशेषों के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार, पहुँचे जेल

सिवनी: बाघ के अवशेषों के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार, पहुँचे जेल
WhatsApp Channel Join Now
सिवनी: बाघ के अवशेषों के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार, पहुँचे जेल


सिवनी, 11 जनवरी(हि. स.)। वन विभाग की जबलपुर एसटीएसएफ और जिले के म.प्र राज्य वन विकास निगम, बरघाट परियोजना मंडल की संयुक्त टीम ने बुधवार को पांडिया छपारा अंतर्गत वनक्षेत्र से वन्यप्राणी बाघ के अवशेष को बरामद किया है। इस मामले में संयुक्त टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

म.प्र राज्य वन विकास निगम, बरघाट परियोजना मंडल सिवनी की संभागीय प्रबंधक भारती ठाकरे ने गुरुवार को हिस को बताया कि मुखबिर की सूचना पर जबलपुर एसटीएसएफ और परियोजना मंडल की विभागीय टीम ने पांडिया छपारा अंतर्गत वनक्षेत्र में दबिश दी। जहां तीन आरोपित क्रमशः खिलेन्द्र कुमार (35) पुत्र किशनलाल तेकाम, अनिल कुमार (32)पुत्र सावनलाल बट्टी एवं भुवनलाल (45) सोमजी बट्टी तीनों निवासी ग्राम बाकल के निशानदेही के आधार पर वनक्षेत्र से वन्य प्राणी के अवशेषों बरामद किए गए हैं।

आरोपितों ने संयुक्त टीम को पूछताछ में बताया कि उन्होंने करंट लगाकर बाघ का शिकार किया था। आरोपितों की निशानदेही पर संयुक्त टीम ने वनक्षेत्र से लगे राजस्व क्षेत्र से बिजली के तार, खूंटियां, 4-5 मीटर लंबे बांस एवं 01 नग कुल्हाड़ी, 01 बसूला एवं 01 नग काती जप्त किया है।

आगे बताया कि तीनों आरोपितों के विरूद्ध वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर जिला न्यायालय के समक्ष बुधवार को पेश किया गया, जहाँ से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। संभागीय प्रबंधक ने बताया कि गुरुवार को स्नीफर डाग की सहायता से तलाशी करने पर पूर्व में प्राप्त अवशेष के समीप ही अन्य स्थल पर खुदाई करने पर कुछ और अवशेष प्राप्त हुए हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story