सिवनीः पेंच टाइगर रिज़र्व से वन्यजीवन की अनूठी झलक

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः पेंच टाइगर रिज़र्व से वन्यजीवन की अनूठी झलक


सिवनी, 23 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच टाइगर रिज़र्व में पदस्थ फॉरेस्ट गार्ड सुरेन्द्र कुमार बावनकर ने मंगलवार को जंगल की एक दुर्लभ और मनमोहक झलक अपने कैमरे में कैद की। यह तस्वीर वन्यजीवन के संरक्षण में जुटे वनकर्मियों की सजगता और प्रकृति के प्रति उनके संवेदनशील दृष्टिकोण को दर्शाती है।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उक्त चित्र “Jungle, from the eyes of Junglewallahs” श्रृंखला के अंतर्गत साझा किया गया है, जिसका उद्देश्य जंगल और वन्यजीवन को वनकर्मियों की नजर से आमजन तक पहुंचाना है। यह श्रृंखला न केवल प्राकृतिक सौंदर्य को उजागर करती है, बल्कि जंगल की सुरक्षा में दिन-रात लगे जंगलवॉल्ला की भूमिका को भी रेखांकित करती है।

पेंच टाइगर रिज़र्व अपनी समृद्ध जैव विविधता और बाघों के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है। ऐसे प्रयास वन्यजीवन संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story