सिवनीः अवैध सागौन के लट्टे सहित एक पिकअप वाहन जब्त
सिवनी, 23 मार्च (हि.स.)। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के वन विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेलगांव- नानीकन्हार क्षेत्र से एक पिकअप वाहन से 10 नग अवैध सागौन के लट्टे बरामद किये गये है। जिस पर विभागीय अमला अग्रिम कार्यवाही कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से अवैध कटाई की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सतत रूप से निगरानी कर रही थी इस दौरान शुक्रवार की देर रात्रि को गश्ती के दौरान वन परिक्षेत्र बरघाट एवं वन परिक्षेत्र सिवनी की संयुक्त टीम ने बेलगांव-नान्हीकन्हार क्षेत्र में दबिश देकर एक पिकअप वाहन से 10 नग अवैध सागौन के लट्टे बरामद किये है। आरोपित रात्रि का फायदा उठाकर विभागीय टीम को देखकर फरार हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए वन अपराध दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।