सिवनीः जिला अस्पताल से बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः जिला अस्पताल से बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार


सिवनी, 24 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकिल चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बुधवार को बताया कि 19 दिसंबर 2025 को जिला अस्पताल सिवनी से मोटर सायकिल चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1005/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 23 दिसंबर को बबरिया रोड के पास से आरोपित राकेश हरिनखेड़े को चोरी की मोटर सायकिल सहित पकड़ा गया। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि उसने बाइक को चार दिन तक झाड़ियों में छिपाकर रखा था। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल सिवनी भेजा गया।

इसी तरह, 13 दिसंबर को रेलवे स्टेशन से मोटर सायकिल चोरी के मामले (अपराध क्रमांक 975/2025 में कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 14 दिसंबर 2025 को नगरपालिका के सामने वाहन चेकिंग के दौरान आरोपित अरविंद विश्वकर्मा को चोरी की मोटर सायकिल सहित गिरफ्तार किया। उसे भी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। जो वर्तमान में जेल में निरूध्द है।

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित राकेश हरिनखेड़े के विरुद्ध पूर्व में चोरी के कुल 05 से अधिक प्रकरण मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के विभिन्न थानों में दर्ज पाए गए हैं। जिसमें थाना कटंगी जिला बालाघाट में चोरी के 03 प्रकरण, जिला गोंदिया महाराष्ट्र में 02 प्रकरण, जूनी कामठी महाराष्ट्र में 01, लकडगंज महाराष्ट्र में 01 तथा कोतवाली सिवनी में 01 प्रकरण पंजीबद्ध है।

पुलिस ने अपराध क्रमांक 1005/2025 धारा 303(2) बीएनएस मे राकेश(30) पुत्र यशवंत हरिनखेड़े निवासी ग्राम तिघरा थाना अरी जिला सिवनी एवं अपराध क्रमांक 1005/2025 धारा 303(2) बीएनएस में अरविंद(25) पुत्र सेवकराम विश्वकर्मा निवासी बगलई थाना केवलारी जिला सिवनी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने अपराध क्रमांक 1005/2025 धारा 303(2) बीएनएस मेः 01 एचएफडीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक सीजी12 एएल 3571 (कीमती 60000 रुपये), अपराध क्रमांक 1005/2025 धारा 303 (2) बीएनएस मेः 01 स्प्लेंडर प्लस मो.सा.क्र. एमपी22 एमएम 5990 (कीमती 60000 रुपये) जब्त किये है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story