सिवनीः चोरी की 5 मोटर सायकिलें जब्त, एक आरोपित पहुंचा जेल

सिवनीः चोरी की 5 मोटर सायकिलें जब्त, एक आरोपित पहुंचा जेल
WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः चोरी की 5 मोटर सायकिलें जब्त, एक आरोपित पहुंचा जेल


सिवनीः चोरी की 5 मोटर सायकिलें जब्त, एक आरोपित पहुंचा जेल


सिवनी, 20 दिसंबर(हि.स.)। कोतवाली पुलिस द्वारा मंगलवार और बुधवार को बरघाट निवासी कैलाश पटले के पास से चोरी की 05 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। आरोपी को पुलिस ने बुधवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने हिस को बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह द्वारा चोरी गयी मोटर सायकिलों की बरामदगी एवं चोरी करने वालों के विरूद्ध सघन अभियान चलाने निर्देशित किया गया है। जिसके लिए गठित टीम द्वारा मंगलवार और बुधवार को चोरी गयी मोटर सायकिलों की सघन तलाश की गयी। इस दौरान एक मोटर सायकिल चोर पकड़ाया जिसके पास से थाना कोतवाली के 02 अपराधों में चोरी गयी 02 मोटर सायकिल जब्त की गयी। पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अलग-अलग स्थानों से 03 अन्य मोटरसाइकिलें चोरी करना बताया।पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिलें जब्त कर थाना प्रांगण में लाकर खड़ा कर दिया गया है। पुलिस टीम के द्वारा कैलाश(48) पुत्र लालचंद पटले निवासी ग्राम सालई टोला थाना कान्हीवाडा हाल निवास मढिया वार्ड बरघाट थाना बरघाट जिला सिवनी से 05 मोटर साइकिल क्रमशः हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी22एमएफ 7387, हीरो कंपनी की स्पलेंडर क्रमांक एमपी 22एमडी 9719, हीरो होण्डा कंपनी की स्प्लेंडर चेचिस नंबर एमबीएलएचए 10 ईजेएएचजी 53957, हीरो कंपनी की पेशन प्रो बिना नंबर की चेचिस नंबर एमबीएलएचए 10बीएसएफएचके 31496, बजाज कंपनी की डिस्कवर बिना नंबर की चेचिस नंबर एमडी2डी 3यू एक्सजेडजेड पी ए ई 32048 कीमती लगभग 2.5 लाख की जब्त की गयी हैं । आरोपित कैलाश पूर्व में भी मोटर सायकिल चोरी की वारदात में पकड़ा गया था, जिसके विरूद्ध थाना केवलारी, कान्हीवाडा, बरघाट एवं बंडोल में अपराध दर्ज हैं।

बताया गया कि आरोपित कैलाश को बुधवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायालय के आदेश उपरांत जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story