सिवनीः जिले में एक वर्ष में अवैध गौवंश के 136 प्रकरण दर्ज, 93 वाहन जब्त

सिवनीः जिले में एक वर्ष में अवैध गौवंश के 136 प्रकरण दर्ज, 93 वाहन जब्त
WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः जिले में एक वर्ष में अवैध गौवंश के 136 प्रकरण दर्ज, 93 वाहन जब्त


सिवनी, 08 जनवरी(हि.स.)। जिले की सिवनी पुलिस ने वर्ष 2023 में अवैध गौवंश का परिवहन करने पर 136 प्रकरण दर्ज किये है। इस मामले में पुलिस ने 93 वाहनों को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को हिस को बताया कि वर्ष 2023 में अवैध गौवंश परिवहन करने से संबंधित कुल 136 प्रकरण दर्ज किये है जिसमें 673 किलोग्राम गौमांस , गौवंश के अवशेष सिर, पैर , पूछ जब्त किया गया है। इन मामलों में कुल 281 आरोपित है वहीं 1740 मवेशी, गाय ,बैल, नाटा, एवं 407 बोदा, भैस बरामद किया गया है। जिनमें जीवित गौवंश को सुरक्षित गौशाला में पहुंचाया गया है तथा इन प्रकरणों मे सिवनी पुलिस ने 93 वाहन जब्त किये है।

सिवनी जिले से जो नेशनल हाइवे गुजरता है उससे प्रदेश के कई क्षेत्रों से आने वाले नेशनल हाइवे जुडते है। जिससे अवैध गौवंश का परिवहन करने वाले आरोपी इस मार्ग का उपयोग करते है। इस कारण जिले में उक्त कार्यवाहियांे की संभावना ज्यादा है। अवैध गौवंश परिवहन करने वाले कुछ आरोपितों का जिला बदर व 110 की भी कार्यवाही की गई है। हम उन सभी अपराधियों की हिस्ट्रीसीट बनाने का प्रयास कर रहे है जो सिवनी जिले के है वहीं अन्य प्रदेश व अन्य क्षेत्रों के आरोपितों के संबंध में सिवनी जिले में दर्ज उनके विरूद्ध अपराधों की जानकारी संबंधित थानों क्षेत्रों में दी जा रही है जिससे अन्य प्रदेश में आरोपितों के विरूद्ध दर्ज अपराधों की जानकारी उपलब्ध हो जायेगी तथा अपराध पंजीबद्ध होने पर आसानी से संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस कार्यवाही कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story