सिवनीः नहर में डूबने से 12 वर्षीय बालिका की मौत, गांव नरेला में शोक का माहौल

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः नहर में डूबने से 12 वर्षीय बालिका की मौत, गांव नरेला में शोक का माहौल


सिवनी, 05 जनवरी(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरेला में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। नहर में खेलते समय 12 वर्षीय बालिका के डूब जाने से उसकी मौत हो गई।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को ग्राम नरेला निवासी राजा गौण की 12 वर्षीय पुत्री आंधी भलावी के नहर में डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस स्टाफ एवं रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया गया।

बचाव दल द्वारा तलाश अभियान चलाते हुए बालिका के शव को नहर के गहरे पानी से बाहर निकाला गया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।

पुलिस द्वारा बताया गया कि मंगलवार को शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। मामले में आगे की वैधानिक प्रक्रिया जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story