जबलपुर : वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मी बेन भाजपा में शामिल
जबलपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस से भाजपा में आने का सिलसिला नहीं थमता नजर आ रहा है एक-एक कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व एम.आई.सी. सदस्य लक्ष्मी बेन ने भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण कर ली।
जानकारी के लिए बता दें लक्ष्मी बेन का राजनीतिक सफर 1993 में कांग्रेस से शुरू हुआ। 1999 में वे सिद्ध बाबा वार्ड से पार्षद चुनने के बाद महापौर विश्वनाथ दुबे की टीम में एम.आई.सी. सदस्य बने। इसके बाद पार्टी ने 2003 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस से विधायक उम्मीदवार बनाया था। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस प्रदेश महासचिव के रूप में भी जिम्मेदारी निभा चुके है। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू, सांसद आशीष दुबे समेत कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।