मप्र विस चुनावः वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज शाह ने दिया इस्तीफा

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज शाह ने दिया इस्तीफा


मंडला, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं द्वारा दल-बदल का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंडला विधानसभा सीट से टिकट वितरण को लेकर नाराज भाजपा नेता पूर्व विधायक शिवराज शाह 'शिवा भैया' ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना त्याग पत्र भेज दिया है।

शिवराज शाह का आरोप है कि पार्टी द्वारा लगातार उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि पूर्व में संपन्न हुए चुनाव में भी उन्हें हराने का षड्यंत्र भी किया गया।

दरअसल, आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शिवराज शाह की अच्छी पकड़ है। उनके बागी होने से पार्टी को नुकसान होने की संभावना भी जताई जा रही है। इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने कहा है कि उन्हें मना लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story