मप्रः विश्व वानिकी दिवस पर वानिकी में नवाचार पर संगोष्ठी आयोजित

मप्रः विश्व वानिकी दिवस पर वानिकी में नवाचार पर संगोष्ठी आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः विश्व वानिकी दिवस पर वानिकी में नवाचार पर संगोष्ठी आयोजित


भोपाल, 21 मार्च (हि.स.)। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर गुरुवार को वन भवन परिसर में अपर मुख्य सचिव वन जेएन कांसोटिया के मुख्य आतिथ्य में “वानिकी में नवाचार’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कांसोटिया ने कहा कि युवा पीढ़ी को वन एवं वन्य-जीवों के प्रति जागरूक करने के लिये वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम चलाया जा रहा है। संगोष्ठी को प्रमुख सचिव पर्यावरण गुलशन बामरा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

संगोष्ठी में विश्व प्रकृति निधि, मध्यप्रदेश की प्रभारी संगीता सक्सेना ने अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण और अर्थ अवर-डे पर केन्द्रित पोस्टर भेंट किये। प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास यूके सुबुद्धि ने आभार व्यक्त किया। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन-2 कमलिका मोहंता ने संगोष्ठी का संचालन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story