उज्जैनः शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा भारतीय भाषा दिवस पर संगोष्ठी संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा भारतीय भाषा दिवस पर संगोष्ठी संपन्न


उज्जैन, 13 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास,नई दिल्ली एवं सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय भाषाओं पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में भारतीय भाषाओं की बहुरंगी प्रस्तुतियां हुई।

न्यास के क्षेत्रीय प्रचार-प्रसार संयोजक डॉ. जफर महमूद ने बताया कि अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के क्षेत्रीय संयोजक ओमप्रकाश शर्मा थे। उन्होंने कहा कि भारत में भाषाएं अनेक हैं, लेकिन भाव एक है, यही हमारी एकता की ताकत है। कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने भाषाओं के सांस्कृतिक महत्व पर चर्चा की और संस्कृत को सभी भाषाओं की जननी बताया।

न्यास के मालवा प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश ढांड ने भारतीय भाषाओं का स्वतंत्रता आंदोलन के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने पंजाबी भाषा में अपनी बात रखी। भारतीय भाषा प्रकोष्ठ की संयोजक प्रो. गीता नायक ने विषय प्रवर्तन किया। प्रो. शैलेंद्र शर्मा ने मालवी भाषा, तान्या विश्वास एवं शुभो सामंतों ने बंगाली, कुमार किशन ने सिंधी, साई शिखा ने तेलगु, अंशुमाला वाणी ने मराठी, अलीमा जैना ने उडिय़ा, सेफ ने असमिया तथा मिशेल पथेनिनेनील, जेसोन जोसफ, जेसोन, सनूप, अखिल, एलन रेजी ने तमिल और मलयालम भाषा में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। संचालन गोपाल गर्वित जैन ने किया। आभार न्यास के संभागीय संयोजक डॉ. आरएम शुक्ला ने माना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story