इंदौरः डिजिटल वाणिज्य और निर्यात संवर्धन पर सेमिनार आयोजित

इंदौरः डिजिटल वाणिज्य और निर्यात संवर्धन पर सेमिनार आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः डिजिटल वाणिज्य और निर्यात संवर्धन पर सेमिनार आयोजित


- कार्यक्रम में 60 से अधिक एमएसएमई और स्टार्टअप्स ने लिया भाग

इंदौर, 3 फरवरी (हि.स.)। एमएसएमई विभाग प्रदेश शासन द्वारा ओएनडीसी, वॉलमार्ट, एफआईईओ और इंडिया पोस्ट जैसे साझेदार संगठनों के सहयोग से शनिवार को इंदौर के एआईएमपी ऑडिटोरियम में डिजिटल वाणिज्य और निर्यात संवर्धन पर एक सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम में 60 से अधिक एमएसएमई और स्टार्टअप्स ने भाग लिया।

ओएनडीसी में सरकारी विस्तार की उपाध्यक्ष अदिति सिंघा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे नेटवर्क, खरीदारों और विक्रेताओं दोनों को सशक्त बना रहा है। प्रतिभागियों ने ओएनडीसी नेटवर्क के प्रति रुचि दिखाई क्योंकि यह एक अधिक खुला और लोकतांत्रिक डिजिटल बाज़ार बनाता है। इसी तरह विकास त्यागी ने वॉलमार्ट वृद्धि कार्यक्रम एमएसएमई को व्यवसाय की डिजिटल मूल्य श्रृंखला में शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में, जो निर्यात प्रोत्साहन पर केंद्रित था, एफआईईओ एमपी चैप्टर के अमित बरेठा और इंडिया पोस्ट के श्रीनिवास जोशी ने स्थानीय व्यापार को वैश्विक बाजारों तक पहुंचने में मदद करने वाली अपनी पहल और योजनाओं पर प्रस्तुति साझा की। एच. मुजाल्दा, जेडआईओ इंदौर ने स्वागत भाषण दिया और एसएस मंडलोई, जीएम-डीटीआईसी इंदौर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story