रीवा में आज होगा शूटिंग प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन

WhatsApp Channel Join Now
रीवा में आज होगा शूटिंग प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन


रीवा, 20 जून (हि.स.)। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा मप्र राज्य स्तरीय शूटिंग अकादमी भोपाल में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण में चयन के लिए रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी विकासखण्डों के राइफल पिस्टल एवं शॉर्टगन में 9 से 18 वर्ष आयु के शूटिंग के खिलाड़ियों का चयन आज (शुक्रवार को) स्पोर्ट्स काम्पलेक्स रीवा में किया जाएगा।

इस संबंध में संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि इच्छुक शूटर सुबह 9 बजे स्पोर्ट्स काम्पलेक्स पहुंचकर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन कराने के लिए जन्म प्रमाण प्रत्र, अंकसूची, आधार कार्ड दो पासपोर्ट आकार के फोटो तथा निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। पंजीयन पूरी तरह से नि:शुल्क है। राज्य स्तरीय अकादमी में चयनित होने पर प्रतिभाशाली शूटर को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। खिलाड़ियों के आवास और भोजन की भी नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आयोजित खिलाड़ियों के चयन प्रतियोगिता में राज्य अकादमी के प्रशिक्षक जयवर्द्धन सिंह, तकनीकी प्रशिक्षक वैभव शर्मा तथा प्रशिक्षक इंद्रजीत सिगदर एवं अपराजिता सिंह द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story