राजगढ़ः ब्यावरा के गजेन्द्र का आइएसपीएल में चयन, राज्यमंत्री पंवार ने किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः ब्यावरा के गजेन्द्र का आइएसपीएल में चयन, राज्यमंत्री पंवार ने किया सम्मानित


राजगढ़, 31 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले के ब्यावरा निवासी गजेन्द्र गोस्वामी का देश की सबसे बड़ी टेनिस लीग आइएसपीएल में चयन होने पर बुधवार को वल्लभा परिसर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने चयनित खिलाड़ी गजेन्द्र गोस्वामी को सम्मानित किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। ब्यावरा के गजेन्द्र मध्यप्रदेश के सबसे मंहगे खिलाड़ी के रुप में चयनित हुए है, जो माझी मुंबई टीम की तरफ से बाएं हाथ के फास्ट बाॅलर के रुप में खेलेंगेे। इस टीम के मालिक अमिताभ बच्चन और ब्रांड एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर है। राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में खेल के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नही थे, लेकिन अब सरकार खेलों को लेकर लगातार काम कर रही है और पिछले दस सालों से हम आगे बढ़ रहे है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी गजेन्द्र ने बिना किसी बाहरी मदद के स्वयं इस उंचाई पर पहुंचकर अपना नाम रोशन किया है,यह नगर के लिए एक बड़ी उपलिब्ध है। उन्होंने गजेन्द्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह जिस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है,उस टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। मंत्री पंवार ने खिलाड़ी गजेन्द्र को प्रोत्साहन राशि के रुप में 25 हजार रुपए देने की घोषणा की।खिलाड़ी गजेन्द्र गोस्वामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सुविधाओं के आभाव में पहला और आखरी खिलाड़ी मैं ही न रहूं। में चाहता हूं कि ब्यावरा से और भी खिलाड़ी सामने आए जो राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करें।कार्यक्रम को वरिष्ठ अभिभाषक चंद्रकांत त्रिपाठी, भाजपा नेता अमित शर्मा और पार्षद रुचि बड़ोने ने भी संबोधित किया,उन्होंने खिलाड़ी गजेन्द्र गोस्वामी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनांए की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story