सीहोर : लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए बुदनी में हुई बीएजी कार्यशाला

सीहोर : लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए बुदनी में हुई बीएजी कार्यशाला
WhatsApp Channel Join Now
सीहोर : लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए बुदनी में हुई बीएजी कार्यशाला


सीहोर : लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए बुदनी में हुई बीएजी कार्यशाला


सीहोर : लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए बुदनी में हुई बीएजी कार्यशाला


- कलेक्टर ने अधिक से अधिक मतदान के लिए मैदानी अमले को किया प्रेरित

सीहोर, 27 अप्रैल (हि.स.) । जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए शनिवार को बुदनी में बूथ अवेयरनेश ग्रुप की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने उपस्थित ग्रामीण अमले को सर्वाधिक मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में 1400 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की दीदियॉ, चौकीदार, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव तथा शिक्षक शामिल हुये।

कलेक्टर सिंह ने कहा की गत विधानसभा चुनाव में आपकी उर्जा, लगन और परिश्रम के कारण ही सीहोर जिला 84.4 मतदान प्रतिशत के साथ प्रदेश के अग्रणी पांच जिलो में शामिल रहा। आपकी कार्यकुशला और प्रयासों से ही जिले का मान बढ़ा है, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सीहोर जिले के शिक्षकों का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों ने हर स्कूल में स्मार्ट क्लास बनाने के लक्ष्य को अपने व्यक्तिगत प्रयासों से बिना किसी सराकरी मदद के जन सहयोग से जिले के स्कूलों में टेलीवीजन सैट लगा कर पूरे प्रदेश में अनुकरणीय मिसाल पेश की है। सिंह ने कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है, बस मन में विश्वास होना चाहिए कि हम यह कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए अथक प्रयास की आवश्यकता है।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि धारा के साथ तो सभी बहते हैं, लेकिन धारा के विपरीत चलने पर ही हमें अपनी क्षमता को सिद्ध करने का मौका मिलता है और ऐसे लोग ही दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं। सिंह ने कहा कि वर्तमान में हम सभी का लक्ष्य है कि हम सभी मिलकर लोकसभा चुनाव में सीहोर जिले को सर्वाधिक मतदान वाला जिला बनाने के लिए एक टीम के रूप में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि अपनी टीम में कोई व्यकित कमजोर पड़ रहा है तो उसे पीछे नहीं छोड़ना है बल्कि पूर्वाग्रह छोड़कर उसका हाथपड़कर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि आप सभी प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। आपके बिना किसी काम या किसी योजना को धरातल पर कार्यान्वित करना संभव नहीं हैं। आपकी उर्जा और क्षमता को देखते हुए निश्चित ही लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, एसडीएम राधेश्याम बघेल तथा सीईओ जनपद पंचायत देवेश सराठे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मैदानी अमले के साथ जमीन पर बैठे कलेक्टर और अन्य अधिकारी

कार्यशाला स्थल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की दीदियॉं, सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी तथा शिक्षकों की संख्या हिसाब से कुर्सियॉं पर सभी का हॉल के अन्दर बैठना संभव नहीं था। सभी हॉल के अन्दर बैठकर संवाद कर सकें इसके लिए कुर्सियॉ बाहर निकलवाकर कलेक्टर एवं सभी अधिकारी मैदानी अमले के साथ जमीन पर बैठ कर लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए संवाद किया।

विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

कलेक्टर सिंह ने गत विधानसभा चुनाव में बुधनी विधानसभा के ग्राम खटपुरा, सोडानिया तथा शाहगंज में सर्वाधिक मतदान कराने वाली की टीम तथा सात बीएलओ को सम्मानित किया। इसके साथ ही कार्यशाला में छोटे बच्चों के साथ पहुंची अपने कर्तव्य के प्रति संजक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

मतदान की शपथ

कलेक्टर ने कार्यशाला में उपस्थित मैदानी अमले को भारत के लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story