राजगढ़ः चोरी व लूट के मामले में पारदी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, ढाई लाख का मशरुका बरामद

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः चोरी व लूट के मामले में पारदी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, ढाई लाख का मशरुका बरामद


राजगढ़,30 दिसम्बर (हि.स.)। राजगढ़ जिले में सर्राफा बाजार में हुई सनसनीखेज चोरी और लूट की वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। जिले की पांच विशेष पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पारदी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब ढाई लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है। यह कार्रवाई गुना जिले के धरनावदा क्षेत्र के बिलास-सामरसिंघा के दुर्गम जंगलों में दबिश देकर की गई।

मंगलवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अमित सुरेश तोलानी ने पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 24 और 25 दिसंबर की दरम्यानी रात करीब 10 से 12 हथियारबंद बदमाशों ने राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार में स्थित दो दुकानों को निशाना बनाया। बदमाशों ने चोरी के दौरान गुलेल से हमला कर दो से तीन लोगों को घायल किया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की। इसके बाद आरोपी एक बाइक लूटकर मौके से फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले में चार अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(2), 305(ए), 311, 312 बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा कुल एक लाख 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस मामले की विवेचना के लिए पांच विशेष टीमें गठित की गईं, जिनमें करीब 75 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। टीमों ने मुखबिर की सूचना, तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर लगातार सघन प्रयास किए। इसी कड़ी में गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलास-सामरसिंघा के दुर्गम जंगलों में दबिश देकर पारदी गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जीवा (42) पुत्र रोवा पारदी निवासी ग्राम कनारी थाना धरनावदा, गिरिराज (23) पुत्र जगदीश पारदी निवासी धरनावदा एवं छोटू (20) पुत्र छैला पारदी निवासी धरनावदा के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक भरमार बंदूक, 115 टोपी भरमार बंदूक, 15 जिंदा कारतूस, 30 हजार रुपये नकद, छह मोटरसाइकिलें, एक गुलेल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।

इस सफल कार्रवाई में एसडीओपी राजगढ़ अरविंद राठौर, एसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह, एसडीओपी ब्यावरा प्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ शिवराज सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी सारंगपुर आकांक्षा हाड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीमों की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story