राजगढ़ःकार से 20 पेटी सफेद मदिरा जब्त, तीन आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़ःकार से 20 पेटी सफेद मदिरा जब्त, तीन आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःकार से 20 पेटी सफेद मदिरा जब्त, तीन आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़,6 फरवरी(हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को हाइवे स्थित ग्राम अरन्या पेट्रोलपंप के समीप लगाए गए चैकिंग पाइंट पर वर्ना कार को पकड़ा। तलाशी लेने पर वाहन से 20 पेटी सफेद मदिरा की जब्त की गई। वहीं मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम अरन्या पेट्रोलपंप के समीप लगाए गए चैकिंग पाइंट पर संदिग्ध वर्ना कार को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से 20 पेटी सफेद मदिरा की जब्त की गई। पुलिस ने मौके से विकास चावड़ा (19) साल, नितिन चावड़ा(20) साल निवासी पुरानी पचोर, सुमित (19) साल खटीक मौहल्ला पचोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच लाख रुपए कीमती कार, 85 हजार रुपए कीमती 180 लीटर सफेद मदिरा जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने पवन गहलोत, रोहित सांसी और विवेक सांसी से शराब खरीदना बताई है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई मोहरसिंह मंडेरिया, प्रआर.रामकुमार, आर.आशीष, चंद्रेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story