राजगढ़ः घर के आंगन से तीन लाख से अधिक की चोरी की चंदन लकड़ी जब्त, आरोपित फरार
राजगढ़, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गुलखेड़ी में दबिश देकर घर के आंगन से चोरी की चंदन लकड़ी व बिना नंबर की एक बाइक जब्त की, जबकि आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से तीन लाख 6 हजार रुपए की चोरी की चंदन लकड़ी व एक लाख रुपए कीमती एक बाइक जब्त की है, जिससे वह चोरी की लकड़ी को बेचने के लिए जाने वाला था।
थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम गुलखेड़ी में दबिश देकर कन्हैया पुत्र रणधीर सांसी के घर के आंगन से 30 किलो 600 ग्राम बजनी चंदन की लकड़ी के टुकड़े, बिना नंबर प्लेट की होंडा साइन जब्त की। आरोपित कन्हैया पुलिस को देखकर झाड़ियों का फायदा लेते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से तीन लाख 6 हजार रुपए कीमती चोरी की चंदन लकड़ी व एक लाख रुपए कीमती बिना नंबर की बाइक जब्त की है।
पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 303 (2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, एएसआई मांगीलाल तिवारी, प्रआर.रामनारायण जाटिया, आर.कपिल अटारिया, मुलायमसिंह यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

