राजगढ़ः बाइक चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, छह बाइकें बरामद

राजगढ़ः बाइक चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, छह बाइकें बरामद
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः बाइक चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, छह बाइकें बरामद


राजगढ़, 5 जून (हि.स.)। जीरापुर थाना टीम ने विगत माह में अलग- अलग क्षेत्रों से छह बाइकों की चोरी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चार लाख रुपये कीमती छह बाइकें बरामद की हैं।

थानाप्रभारी रामकुमार भगत ने बुधवार को बताया कि कस्बा जीरापुर में विगत माह में छह बाइक चोरी की घटना हुई, जिसमें बड़े ही शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया गया,7 फरवरी को इंदर ौराहा, 16 मार्च को एचडीएफसी बैंक के सामने से, 16 मार्च को तहसील के पास से, 14 दिसम्बर को दांगी मौहल्ला जीरापुर और 11 मई को बिजली आफिस के सामने से बाइकें चोरी की गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर नाहरदी बड़ली जीरापुर से दबिश देकर जाकिरमल (38) पुत्र बाबू खां और असलम (32)पुत्र जुम्माखां को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चार लाख रुपए कीमती चोरी की छह बाइकें जब्त की। पूछताछ पर आरोपितों ने बताया कि बाइकों का लाॅक तोड़कर डायरेक्ट चालू कर ले जाते थे, बेचने के लिए उनके वास्तवकि चैसिस व इंजन नंबर को हथौड़ी, पेंसिल, टेप व कागज के माध्यम से बदल देते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story