राजगढ़ः दबिश के दौरान 13 सौ लीटर कच्ची शराब जब्त, छह पर केस दर्ज

राजगढ़ः दबिश के दौरान 13 सौ लीटर कच्ची शराब जब्त, छह पर केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः दबिश के दौरान 13 सौ लीटर कच्ची शराब जब्त, छह पर केस दर्ज


राजगढ़, 21 अप्रैल(हि.स.)। माचलपुर, खिलचीपुर, जीरापुर और भोजपुर थाना पुलिस टीम ने रविवार अलसुबह ग्राम कालिकाबे थाना माचलपुर में संयुक्त रुप से दबिश देकर छह जगहों से 13सौ लीटर कच्ची शराब जब्त की। वहीं 8 लाख रुपए कीमती आठ हजार लीटर महुआ लहान मौके पर ही नष्ट किया, जबकि आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने छह के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर एएसपी आलोक शर्मा, एसडीओपी आनंद राय के मार्गदर्शन में माचलपुर, खिलचीपुर, जीरापुर और भोजपुर थाना पुलिस बल ने ग्राम कालिकाबे में दबिश देकर छह जगहों से 1300 लीटर कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत दो लाख 60 हजार रुपए है। वहीं आठ हजार लीटर महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया, जिसकी कीमत आठ लाख रुपए है। पुलिस टीम को देखकर आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घनश्याम पुत्र श्रीलाल कंजर, इंदरसिंह पुत्र दशरथ कंजर, संजू पुत्र देवीलाल कंजर, मिथुन पुत्र जगदीश कंजर, सोनू पुत्र रघुवीर कंजर और नैनसिंह पुत्र रघुवीर कंजर के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story