राजगढ़ः स्काॅर्पियो सवार दो युवकों के कब्जे से तीन लाख से अधिक की शराब जब्त
राजगढ़,26 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान भोपाल बायपास चैराहा के नजदीक से स्काॅर्पियो वाहन को पकड़ा, तलाशने में वाहन से 35 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत तीन लाख 7 हजार 740 रुपए बताई गई है वहीं पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात गश्त के दौरान भोपाल बायपास चाैराहा के नजदीक से स्काॅर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 04 सीपी 9488 को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में 35 पेटी शराब मिली, जिसमें मेकडबल 01 रम, विहस्की, पीएम व्हिस्की, आॅफिसर चाइस और मैजिक मूवेंट ब्रांड के क्वार्टर मिले, जिनकी कुल कीमत तीन लाख 7 हजार 742 रुपए है। पुलिस ने मौके से शोभित (20)पुत्र हीरालाल मिश्रा और दीपांशु (19)पुत्र भूपेशकुमार को हिरासत में लिया, जो मूलतःउत्तरप्रदेश मउ थाना क्षेत्र के निवासी है और वर्तमान में कुरावर क्षेत्र निवासरत् है।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।पूछताछ के दौरान आरोपित शराब परिवहन के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके।पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां खपाने की योजना थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

