राजगढ़ः अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 14.50 लाख का माल जब्त
राजगढ़, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले की पुलिस टीम ने मुखबिर व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 5 लाख रुपए कीमती 16 पानी की मोटरें, डेढ़ लाख रुपए कीमती आठ स्मार्ट फोन और आठ लाख रुपए कीमती तूफान वाहन जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बुधवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 27 जून को खिलचीपुर थाना क्षेत्र के कालाजी की बड़ली में रहने वाले भगवानसिंह (38)पुत्र मांगीलाल सौंधिया ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश घर में घुसकर गहने और नकदी चोरी कर ले गए, पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विकास भील निवासी उंदरी थाना चाचैड़ा को गिरफ्तार किया।
पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि विक्की उर्फ गोलू भील,प्रदीप उर्फ बग्गा, ज्ञानसिंह उर्फ ज्ञाना और रिंका के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें चांदी की पायजेब, मंगलसूत्र, स्मार्ट फोन व 25 हजार रुपए नकद चोरी किए गए। निशानदेही पर आरोपित गोलू भील, प्रदीप भील को हिरासत में लिया गया, जिन्होंने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 5 लाख रुपए कीमती 16 पानी की मोटर, डेढ़ लाख रुपए कीमती आठ स्मार्ट फोन और आठ लाख रुपए कीमती तूफान वाहन जब्त किया साथ ही फरार आरोपित ज्ञानसिंह और रिंका भील निवासी नेसकला की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।