राजगढ़ःबाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, आठ बाइक सहित लाखों के पार्टस जब्त
राजगढ़,20 अगस्त (हि.स.)। खिलचीपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है वहीं दो आरोपित फरार बताए गए है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से आठ लाख रुपए कीमती बाइकें व लाखों के बाइक पार्टस जब्त किए है।
थानाप्रभारी रघुवीर सिंह धाकड़ ने मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में विगत दिनों में अज्ञात बदमाशों ने मास्टर चाबी का उपयोग करते हुए अलग-अलग जगह से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिनमें इमलीस्टेंड, हाइवे स्थित भोजनालय, महिन्द्रा फाइनेंस कंपनी के सामने से, कसेरा गली, भोजपुर नाका, सोमवारिया, बैंक आॅफ इंडिया के सामने से शामिल है। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनमें मदन (32)पुत्र पूरीलाल तंवर निवासी मोतीपुरा, अजीज पुत्र मजीद शाह निवासी सोमवारिया खिलचीपुर, बनेसिंह पुत्र प्रभुलाल तंवर निवासी पूराबरोल और राहुल(25) पुत्र देवीसिंह वर्मा निवासी सोमवारिया शामिल है जबकि नारायणसिंह पुत्र भंवरलाल निवासी कुशलपुरा, अख्तरखां निवासी राजगढ़ फरार बताए गए है। पूछताछ पर आरोपितों ने बताया कि पैदल घूमकर क्षेत्र में खड़ी बाइकों पर नजर रखते और मास्टर चाबी का उपयोग कर वारदात को अंजाम देते थे, उक्त बाइकों को कबाड़ी अजीत पुत्र मजीदखां को दो से तीन हजार रुपए में बेचते, जो अपने घर पर वाहनों को काटकर कबाड़ का रुप देता था साथ ही उसके पार्टस कबाड़ी अख्तर को बेच दिए जाते थे। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से आठ लाख रुपए कीमती चोरी की आठ बाइकें व लाखों के वाहनों के पार्टस जब्त किए है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रघुवीरसिंह धाकड़, एसआई धर्मेन्द्र शर्मा, प्रआर.समंदरसिंह, दिलीप निगम, आर.दुष्यंत, भैरुसिंह, महेन्द्र, हरीओम और पवन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।