राजगढ़ः अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 18 लाख की बाइकें बरामद

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 18 लाख की बाइकें बरामद


राजगढ़, 29 जुलाई(हि.स.)। सुठालिया थाना पुलिस सहित जिले की विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 18 लाख रुपये कीमती 13 बाइकें जब्त की, जो अलग-अलग जगहों से चोरी की गई।

पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 24 जुलाई को ग्राम परलापुरा निवासी संतोष (31)पुत्र रामदयाल मालवीय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 जुलाई को रोज अज्ञात बदमाश घर के अंदर से बाइक क्रमांक एमपी 39 एमजे 1079 चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने देवापुरा की बलड़ी से घेराबंदी कर बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा, पूछताछ पर विशाल (19) पुत्र प्रकाश भील निवासी माना थाना मनोहरथाना जिला झालावाड़, महेन्द्र(20)पुत्र कालूराम भील निवासी रतनपुरिया थाना मनोहरथाना और बजेसिंह (24)पुत्र बालाबक्स भील निवासी रतनपुरिया थाना मनोहरथाना का होना बताया। आरोपितों से जब्त की बाइकों को ई-रक्षक एप पर चैक किया गया तो तीनों बाइक सुठालिया थाना क्षेत्र से चोरी करना पाई गई।

पूछताछ पर आरोपितों ने सुठालिया, पचोर, ब्यावरा, फतेहगढ़, गुना, इकलेरा, चाचैड़ा क्षेत्र से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की अन्य बाइकें रतनपुरिया क्षेत्र से जब्त की गई। मामले में आरोपित महेन्द्र भील निवासी राजस्थान फरार बताया गया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 18 लाख रुपये कीमती 13 बाइकें जब्त की। आरोपितों के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किए गए है।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story