राजगढ़ः चोरी की छह बाइकों के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः चोरी की छह बाइकों के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 24 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले मे शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने सीसीटीव्ही.फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर क्षेत्र से चोरी हुई बाइकों के मामले में तीन आरोपितों को पकड़ा और उनके कब्जे से चोरी की छह बाइकें जब्त की।

थानाप्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ ने बुधवार को बताया कि 13 दिसम्बर को फरियादी ने शिकायत की, अज्ञात बदमाश चूड़ी गली ब्यावरा से बाइक क्रमांक एपी 39 एमएन 3856 चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही. फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रतापसिंह (41)पुत्र नन्नूलाल मीना निवासी खेजड़ा वारवां थाना जामनेर, राहुल (21)पुत्र सागरसिंह निवासी बड़ा आमल्या थाना राघोगढ़ जिला गुना और तखतसिंह (35) पुत्र भारतसिंह भील निवासी वर्री थाना राघोगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की छह बाइकें जब्त की। पूछताछ पर आरोपितों ने ब्यावरा, नरसिंहगढ़ और बैरसिया क्षेत्र से बाइकें चोरी करना स्वीकार किया। आरोपित प्रतापसिंह मीना के विरुद्ध पूर्व से 17 आपराधिक प्रकरण दर्ज होना पाया गया, जिससे उसके शातिर एवं आदतन अपराधी होने की पुष्टि हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story