राजगढ़ःकंजर डेरा से 905 लीटर अवैध शराब जब्त,मौके से फरार आठ पर केस दर्ज
राजगढ़, 3 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की विशेष पुलिस टीम ने शनिवार को नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नई दिल्ली स्थित कंजर डेरा और छोटा बैरसिया में दबिश देकर 725 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब व 180 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की, जिसकी कुल कीमत 5 लाख 38 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस टीम ने 1500 लीटर महुआ लहान मौके पर नष्ट किया है। पुलिस ने मौके से फरार आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
थानाप्रभारी शिवराजसिंह चैहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित सुरेश तोलानी के निर्देश पर एएसपी केएल.बंजारे के मार्गदर्शन में एसडीओपी मिनी शुक्ला आइपीएस के नेतृत्व में जिले के आठ थानाप्रभारी व 80 पुलिसकर्मियों के साथ नई दिल्ली कंजर डेरा,छोटा बैरसिया में दबिश देकर 725 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब और 180 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की, जिसकी कुल कीमत 5 लाख 38 हजार रुपए है वहीं 1500 लीटर महुआ लहान मौके पर नष्ट किया। पुलिस ने मामले में मौके से फरार आठ आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया, जिनमें जितेन्द्र पुत्र संजय कंजर, अनिल (40)पुत्र जालम कंजर, मनीष पुत्र लखन कंजर, राहुल (22)पुत्र भरतसिंह कंजर, अभिषेक (22)पुत्र संजय कंजर, अरुण (22)पुत्र भारत कंजर, कमल (40) पुत्र भगतराम गुदेन और महेश (40)पुत्र गोरलाल कंजर निवासी नई दिल्ली कंजर डेरा शामिल है।
कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी नरसिंहगढ़ शिवराजसिंह चैहान, थानाप्रभारी सारंगपुर आकांक्षा शर्मा, थानाप्रभारी छापीहेड़ा संगीता शर्मा, थानाप्रभारी पचोर शकुंतला बामनिया, थानाप्रभारी करनवास कर्मवीरसिंह, थानाप्रभारी देहात ब्यावरा प्रवीण जाट, थानाप्रभारी मलावर रजनेश सिरोठिया, थानाप्रभारी बोड़ा देवेन्द्रसिंह राजपूत, एसआई अजय यादव, अरविंदसिंह राजपूत, हबीब लकड़ा, एनएल.किरकिट्टा, एएसआई जगदीश सेन, अमृतलाल, कैलाश दांगी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

