राजगढ़ःनियमों का उल्लंघन करने पर दो आरा मशीन सील, अवैध लकड़ी जब्त

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःनियमों का उल्लंघन करने पर दो आरा मशीन सील, अवैध लकड़ी जब्त


राजगढ़, 10 जून (हि.स.)। वन विभाग की टीम ने मंगलवार को सुठालिया क्षेत्र में स्थित फर्नीचर मार्ट और आर मशीन की जांच कर कार्रवाई की। वनक्षेत्राधिकारी देवकरण भिलाला और उड़नदस्ता प्रभारी गुलाबचंद वर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान अवैध लकड़ी जब्त कर दो आर मशीनों को सील किया गया।

जांच के दौरान हबीब शाह और विनोद विश्वकर्मा की आरा मशीनों पर अनियमितताएं पाई गई साथ ही दोनों स्थानों पर अवैध लकड़ी का भंडारण मिला। वन विभाग ने मध्यप्रदेश काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों मशीन सील की। आरा मशीन संचालक निर्धारित मानदंडों का पालन नही कर रहे थे। इससे पहले भी वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरा मशीन और फर्नीचर मार्ट से बड़ी मात्रा में सागौन की सिल्लियां बरामद की थी। सुठालिया क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, पिछले सप्ताह भी एक आरा मशीन को सील किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story