उज्जैनः मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर जमा कराने तक पूरी जिम्मेदारी सेक्टर अधिकारी की होगी

उज्जैनः मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर जमा कराने तक पूरी जिम्मेदारी सेक्टर अधिकारी की होगी
WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर जमा कराने तक पूरी जिम्मेदारी सेक्टर अधिकारी की होगी


- कलेक्टर ने सेक्टर ऑफिसर्स और सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स को दिए दिशा निर्देश

उज्जैन, 11 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मतदान दलों के निर्वाचन सामग्री के साथ रवानगी से लेकर सामग्री जमा करने तक संपूर्ण जिम्मेदारी सभी सेक्टर ऑफिसर्स और सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स की होगी। सेक्टर अधिकारी शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक मतदान करवाएं। कलेक्टर ने शनिवार को इंजीनियरिंग कॉलेज में सभी विधानसभाओं के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को मतदान व्यवस्थित रुप से संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को जीपीएस लगे वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे कंट्रोल रूम से सेक्टर अधिकारियों की भी मॉनिटरिंग की जाएगी। सेक्टर अधिकारी आज अपने सेक्टर का सघन भ्रमण कर 48 घंटे के प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन कराएं। यह देखें कि सेक्टर में किसी प्रकार की सभाएं, ध्वनी विस्तारक यंत्र और अवैध सामग्री का वितरण न हों। सी विजिल में प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी त्वरित निराकरण किया जाएं।

उन्होंने कहा कि रविवार सुबह मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जाएगा। सेक्टर अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनके सेक्टर के मतदान दल सामग्री वितरण स्थल के निर्धारित स्थान पर ही बैठें और अच्छे से मिलान कर ही ईवीएम सहित अन्य सामग्री प्राप्त करें। सभी सेक्टर के लिए एक-एक मास्टर ट्रेनर उपलब्ध कराए गए हैं। मास्टर ट्रेनर की मौजूदगी में अच्छे से सामग्री का मिलन करा लें। सामग्री प्राप्त करने के दौरान ईवीएम को किसी प्रकार की हानि न पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखें। मतदान केंद्र को आवंटित ईवीएम ही प्राप्त की जाए। उन्होंने कहा कि आज मतदान दलों के थर्ड रेंडमाइजेशन के उपरांत मतदान दलों को मतदान केन्द्र आवंटित हो जाएंगे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सामग्री प्राप्त होने के बाद मतदान दल समय पर अपने निर्धारित रूट की बस में बैठकर रवाना हों यह सुनिश्चित कराएं। सभी विधानसभाओं के लिए रिजर्व मतदान दल भी बनाएं गए हैं। उज्जैन उत्तर , उज्जैन दक्षिण और घटिया विधानसभा के रिज़र्व दल जिला मुख्यालय पर रहेंगे। शेष चार विधानसभाओं के मतदान दल विधानसभा के ही निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहेंगे। रिजर्व दल की आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर अधिकारी अपने सहायक रिटर्निंग अधिकारी के सतत संपर्क करें।

उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान अनावश्यक रूप से ईवीएम मशीनों को न बदला जाए। अच्छे से चेक करने के उपरांत ही ईवीएम मशीन बदली जाएं। इलेक्शन एजेंट की उपस्थिति में मॉकपॉल की प्रक्रिया शुरू की जाए। पोलिंग एजेंट्स की पहचान भी सुनिश्चित कर ली जाए। 15 मिनट तक अगर इलेक्शन एजेंट नहीं उपस्थित होते हैं तो मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। पहले मॉकपॉल के हर 15- 15 मिनट में अपने मतदान दल से संपर्क में रहें। ताकि ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दलों की रवानगी की और केंद्रो पर पहुंचने की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को दी जाए। सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी निर्धारित किए गए मतदान केंद्र पर ही विश्राम करेंगे। सेक्टर अधिकारी आज अपने सेक्टर के सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लें और वहां मतदान दलों के भोजन, पेयजल, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था रहें। किसी भी स्तर पर कोई कमी पाए जाने पर उसका त्वरित निराकरण किया जाए।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि मतदान सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी किसी स्तर पर कोई कमी पाई जाती है तो उसकी तत्काल पूर्ति कराएं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त बल उपलब्ध करवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story