मप्र विस चुनाव: मतदान दिवस पर सेक्टर प्रभारी की होगी महत्वपूर्ण भूमिका - कलेक्टर

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: मतदान दिवस पर सेक्टर प्रभारी की होगी महत्वपूर्ण भूमिका - कलेक्टर


मंदसौर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए सेक्टर अधिकारियों को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में रविवार को जेके जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया है कि विधानसभा निर्वाचन को व्यवस्थित, शांतिपूर्ण, पारदर्शी तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए पूरी कराने की जवाबदारी सेक्टर आफीसरों की सक्रियता पर निर्भर है। सभी सेक्टर ऑफीसर अपने दायित्वों का भलीभांति अध्ययन करें तथा निर्वाचन के दौरान उनका समुचित उपयोग करे। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, सभी सेक्टर्स अधिकारी एवं जोनल अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया कि मतदान दिवस के अवसर पर सेक्टर ऑफीसर की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। मतदान दलों की हर समस्यां का निवारण तथा आयोग द्वारा चाही जाने वाली रिपोर्टिंग के लिए सेक्टर ऑफीसर जवाबदार रहेंगे। ईव्हीएम के कनेक्शन किसी भी परिस्थिति में आन करके नहीं किए जाने चाहिए। ओरिजनल पोल के पहले यदि मतदान हेतु उपयोग की जा रही मशीनों में से कोई भी यूनिट काम नहीं कर रही हो या खराब हो तो केवल खराब यूनिट बदली जाए। मतदान प्रारंभ होने के पूर्व माकपोल आवश्यक है। यदि माकपोल के बाद मशीन खराब होती है तो पूरी यूनिट बदली जाएगी। माकपोल में सेक्टर ऑफीसर अनिवार्यता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story